ज्ञानं परमं बलम्

KNOWLEDGE IS POWER KEEP IT IN MIND

Monday 18 May 2015

NET EXAM METERIAL FOR POLITICAL SCIENCE

  • अधिकार जीवन की वे परिस्थितिया होती है जिनके बिना साधारणतया कोई व्यक्ति अपने उच्चतम स्वरूप की प्राप्ति नहीं कर सकता है –लोस्की
  • अपने ऊपर अपने स्वयं के शरीर एवं मस्तिषक के ऊपर व्यक्ति संप्रभु है –जे.एस.मिल.
  • अभिजन संस्कृति निर्माण करने वाले समूह है –कार्ल मैन्हीम
  • राजनितिक दल एक ऐसा समुदाय है जो किसी ऐसे सिद्धांत अथवा निति के समर्थन के लिए संगठित हुआ हो जिसे वह वैधानिक साधनों से सरकार का आधार बनाना चाहता है –बर्क
  • ब्रिटिश संसद सब कुच्छ कर सकती है , केवल स्त्री को पुरुष और पुरुष को स्त्री नहीं बना सकती है –डी.लोमे
  • मै हिन्दू धर्म में पैदा हुआ क्योंकि यह मेरे हाथ की बात नहीं थी किन्तु में हिन्दू के रूप में मरूँगा नहीं  -अम्बेडकर
  • धर्म और राजनीती अलग नहीं है और बिना धर्म की राजनीती संभव नहीं है धर्म नैतिकता का स्त्रोत है –गांधी