ज्ञानं परमं बलम्

KNOWLEDGE IS POWER KEEP IT IN MIND

Tuesday 18 July 2017

राष्ट्रपति का चुनाव 2017

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल  24जुलाई को समाप्त हो  रहा है |भारत में राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव 17 जुलाई को सम्पन्न हुए ,इन चुनावो में सांसद को के लिए हरा बेलट पेपर और विधायको के लिए गुलाबी बेलट पेपर रखे गये ,उल्लेखनीय है कि सांसद और विधायक दोनों ही किसी भी राज्य में बनाये गए मतदान केन्र्द या दिल्ली में कही भी जाकर मतदान कर सकते है | देश के 14 वे राष्ट्रपति के लिए ये चुनाव हुए है जिनकी मतगणना 20 जुलाई को होगी|
एक बात और उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति को वोट देते समय मतदाताओ को वोट देने की पूरी आजादी होती है और कोई भी पार्टी अपने सदस्यों के लिए व्हिप जारी नहीं कर सकती है ,व्हिप का शाब्दिक अर्थ कोड़ा या चाबुक होता है लेकिन संसदीय मामलो में इसका अर्थ पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार प्रतिबद्ध रहकर वोट आदि देना है और उसके कहे अनुसार कार्य करना है |राष्ट्रपति चुनाव में कुछ सांसद उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन्स और रोक के कारण वोट नहीं दे पाए थे |

राष्ट्रपति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा है ये भी उल्लेखनीय तथ्य है कि लोकसभा सचिवालय ही भारतीय निर्वाचन आयोग का यह महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न करवाता है |मतदान के लिए दिल्ली सहित राज्यों में कुल 32मतदान केंद्र बनाये गये  थे |