ज्ञानं परमं बलम्

KNOWLEDGE IS POWER KEEP IT IN MIND

Sunday 14 June 2015

राज्यसभा में राजस्थान से चुने गए सांसदों की सूची (वर्तमान स्थिति )15/06/2015


  1. आनन्द शर्मा 
  2. अश्क अली टांक 
  3. राम नारायण डूडी 
  4. नरेंद्र बुडानिया 
  5. विजय गोयल 
  6. राम जेठमलानी 
  7. नारायण लाल पंचारिया
  8.  वीपी सिंह बदनोर
  9. अभिषेक मनु सिंघवी 
  10. भूपेन्द्र यादव

राजसभा के वर्तमान मनोनीत सदस्य 15/06/2015


भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद 14/06/2015



  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया है कि संघ राज्यों की रक्षा करेगा -355 अनुच्छेद में
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में  राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का प्रावधान किया गया है-338A अनुच्छेद में
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अधीनस्थ या जिला न्यायलय का  प्रावधान किया गया है-233 अनुच्छेद में
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया है कि अवशिष्ट शक्तिया संघ सरकार के पास रहेगी  -248 अनुच्छेद में
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संघ लोक सेवा आयोग के कार्य वर्णित है -320 अनुच्छेद में
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता अंतर्निहित है - अनुच्छेद 19(1)(क)में
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अन्तर्राज्यीय परिषद् का प्रावधान किया गया है-263में
  • किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायलय से सलाह ले सकता है -143 अनुच्छेद में
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में  एटोर्नी जनरल का प्रावधान किया गया है-76 अनुच्छेद में
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया है कि राज्यपाल बनने के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष है -157 अनुच्छेद में

COLLEGE LEC./NET EXAM 14/06/2015


कॉलेज व्याख्याता /नेट परीक्षा सीरिज 14/06/2015

भारत का संवैधानिक विकास और उससे सम्बंधित इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्य एवं जानकारिया

  • भारत में ब्रिटिश साम्राज्ञी का पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया गया -1858 में
  • महारानी विक्टोरिया को भारत साम्राज्ञी घोषित किया गया -1858 में
  • केबिनेट मिशन –संविधान सभा का गठन ,इसके तीन सदस्य थे –लार्ड पैथिक लोरेन्स ,सर स्टेफर्ड क्रिप्स ,ए.वी.एलेक्जेंडर
  • रेग्युलेटिंग एक्ट पारित किया गया था -1773 में
  • मार्ले मिन्टो सुधार कब अस्तित्व में आया और उसका उद्देश्य था –1909 में  साम्प्रदायिक निर्वाचन की शुरुआत
  • मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधारो का मुख्य सार क्या था –प्रान्तों में दोहरा शासन
  • भारत के विभाजन के बाद संविधान सभा का पुर्नगठन हुआ जिसमे कुल सदस्यों की संख्या  299रह गई थी जिसमे देशी रियासतों के70 और प्रांतीय प्रतिनिधि 229थे
  • भारतीय संविधान सभा में किस प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था –सयुंक्त प्रान्त का
  • भारतीय संविधान सभा ने विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्य किया
  • भारत को गणतंत्र कहा जाता है क्योंकि यहाँ का सर्वोच्च शासक जनता द्वारा निर्वाचित है
  • भारतीय संविधान में कुल कितने भाग है -22
  • भारतीय संविधान के किस भाग में अस्थाई ,संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्ध है –भाग 21 में
  • भारतीय संविधान की नौवी अनुसूची किस संसोधन द्वारा जोड़ी गई थी –पहले संविधान संसोधन द्वारा
  • भारतीय संविधान की किस अनुसूची में महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन भत्तो का उल्लेख है –दूसरी अनुसूची में
  • किस राज्य के आरक्षण को नवी अचुसुची में शामिल किया गया –तमिलनाडु
  • संविधान सभा का बारहवां और अंतिम अधिवेशन कब हुआ –24 जनवरी 1950को