ज्ञानं परमं बलम्

KNOWLEDGE IS POWER KEEP IT IN MIND

Saturday 20 June 2015

COLLEGE LEC./NET EXAM 20/06/2015

 
  • किसी जाति को अनुसूचित  जनजाति में घोषित करने का अधिकार है –राष्ट्रपति को
  • भारत में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लगाया गया –पेप्सू (पंजाब )में
  • देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति
  1. प्रथम बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति-डॉ.राधाकृष्णन
  2. द्वितीय बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति-वी.वी.गिरी
  3. तृतीय बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति-फखरुद्दीन अली अहमद
  • किसी राज्य में विशिष्ट परिस्थिति में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि है –तीन वर्ष
  • राज्यपाल की स्वस्थ भूमिका है –केंद्र व राज्य सरकार के मध्य कड़ी की
  • भारत में वर्तमान में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या है –24
  • किस संसदीय समिति के अध्यक्ष पद पर विपक्ष के किसी सांसद को नियुक्त करने की परम्परा है –लोकलेखा समिति
  • भारतीय संसदीय व्यवस्था में नाममात्र की कार्यपालिका किसे कहा जाता है –केंद्र में राष्ट्रपति और राज्य में राज्यपाल
  • सविधान सभा के रूप में संविधान सभा का अंतिम दिन किस दिनांक को था –24जनवरी 1950
  • भारतीय संविधान में विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई –जापान के संविधान से
  • भारतीय संविधान के किस भाग में प्रमुखता से सामाजिक न्याय की बात कही गई है –नीति निर्देशक तत्वों में
  • वर्तमान में भारतीय राष्ट्रपति का प्रतिमाह वेतन कितना है –150,000रूपये
  • प्रिवी काउन्सिल किस देश देश में न्यायिक कार्य भी करती है –इंगलैंड में