ज्ञानं परमं बलम्

KNOWLEDGE IS POWER KEEP IT IN MIND

Wednesday 12 July 2017

आइये जाने कुछ समसामयिक तथ्यों को जुलाई माह 2017

  •  भारत  के नये महान्यायवादी बने है – k.kवेणुगोपाल
  • देश के नये21 वे  मुख्य चुनाव आयुक्त बने है –अचल कुमार जोती ,उल्लेखनीय है कि इस पद पर  नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है और इस नियुक्ति में विपक्ष के नेता  की सलाह या किसी समिति की सिफारिश का प्रावधान नहीं है |
  • 12 वा G-20 सम्मेलन जर्मनी के हेम्बर्ग में आयोजित किया गया
  • भारत में 2018में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के लिए आसियान देशो के सभी 10 राष्ट्राध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है 
  • क्या है दोहरी नागरिकता और ओवरसीज सिटिजनशिप जानिए-Overseas citizen of india को समझने के लिए आपको सबसे पहले Overseas Citizenship of India को समझने की जरूरत है और वो इस तरह है कि जब नार्थ अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिको के द्वारा  यानि दोहरी नागरिकता की मांग बड़े पैमाने पर की गयी तो सरकार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए Aug 2005 में Citizenship act 1955 में कुछ बदलाव करते हुए एक नई स्कीम को लांच किया गया जिसे  ‘Overseas Citizenship of India’ नाम दिया गया और जिस नागरिक के पास आवेदन  करने के बाद उसे यह नागरिकता हासिल हो जाती है उसे Overseas citizen of india कहते है |उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में भारतीय प्रधानमन्त्री ने अपनी इजरायल यात्रा के दौरान वहा काम कर रहे भारतीयों के लिए oci कार्ड का तोहफा दिया था