ज्ञानं परमं बलम्

KNOWLEDGE IS POWER KEEP IT IN MIND

Sunday 7 June 2015

भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था 08/06/2015

  • भारतीय  संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान है कि एक ही व्यक्ति एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है -153
  • भारतीय  संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा -155 अनुच्छेद में
  • भारतीय  संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह से कार्य करेगा और इस बात की किसी न्यायालय में जांच नहीं की जाएगी कि मंत्रियो  ने राष्ट्रपति को क्या सलाह दी है-74 अनुच्छेद में
  • भारत सरकार को विधिक सलाह देने का कार्य किसका है –अटोर्नी जनरल
  • संसद सदस्य संविधान की तीसरी अनुसूचि के अनुसार शपथ लेंगे यह किस अनुच्छेद में कहा गया है – 99 अनुच्छेद में
  • भारत में किस अनुच्छेद में  पंचायती राज की कार्यप्रणाली को विस्तार से उल्लेखित किया गया है - अनुच्छेद 243 में
  • वर्तमान चुनाव आयोग के ढांचे में कितने सदस्यों की व्यवस्था की गई है –तीन
  • किसी राज्य में विधानसभा की अधिकतम संख्या हो सकती है -500
  • किसी राज्य में विधानसभा की न्यूनतम  संख्या हो सकती है -60(कुछ राज्य अपवाद)
  • भारत का पहला व्यक्ति कौन है जो राज्यसभा सदस्य के रूप में प्रधानमंत्री बना -??
  •  राष्ट्रपति को क्षमादान का अधिकार है –अनुच्छेद के72 अंतर्गत