ज्ञानं परमं बलम्

KNOWLEDGE IS POWER KEEP IT IN MIND

Monday 18 May 2015

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान(कॉलेज व्याख्याता )

  • पंचायत राज से सम्बंधित समितिया –बलवंत राय मेहता समिति ,जी.वी.के.राव समिति ,एल.एम.सिंघवी समिति ,अशोक मेहता समिति ,सादिक अली समिति
  • मंडल आयोग का सम्बन्ध है –पिछड़े वर्गों के (obc)आरक्षण से
  • भारत की लोक सभा के प्रथम स्पीकर (अध्यक्ष)थे –जी.वी.मावलकर
  • भारत की लोक सभा के प्रथम डिप्टी स्पीकर(उपाध्यक्ष )थे –अनंतशयनम आयंगर
  • जम्मू कश्मीर की विधान सभा का कार्यकाल होता है -6 वर्ष
  • भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यो को स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42 वे संविधान संसोधन द्वारा जोड़ा गया
  • राजस्थान में अब तक 4 बार राष्ट्रपति शासन लग चूका है
  • पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष होनी चाहिये
  • जिला प्रमुख यदि अपने पद से इस्तीफा देना चाहे तो वह अपना इस्तीफा देगा –संभागीय आयुक्त को
  • अनुच्छेद 263 के अनुसार भारत में अन्तर्राज्यीय परिषद् का गठन किया जाता है
  • संविधान संसोधन के मामले में लोक सभा एवं राज्यसभा को समान शक्तिया प्राप्त है
  • वर्तमान में देश में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या 24 है