ज्ञानं परमं बलम्

KNOWLEDGE IS POWER KEEP IT IN MIND

Saturday 23 May 2015

भारतीय राजव्यवस्था


  •  संविधान का कोनसा अनुच्छेद सिख्खो द्वारा कृपाण  धारण को धार्मिक स्वतंत्रता का अंग मानता है -25
  • नीति निर्देशक तत्वों में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा दी गई है
  • किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि है -3 वर्ष
  • अनुच्छेद 315 संघ लोक सेवा आयोग से सम्बंधित है
  • संसद द्वारा राष्ट्रिय संकट का अनुमोदन करने की समय  सीमा क्या है –एक माह
  • भारतीय संसदीय व्यवस्था में राष्ट्रपति की भूमिका है -नाममात्र के शासक की 
  • 1976 में मोलिक कर्तव्यो को संविधान में जोड़ा गया
  • लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता   - विषय भारत की किस सूचि में है –राज्य सूची में
  • भारत में नागरिको के मोलिक अधिकारों के ऊपर युक्तियुक्त प्रतिबंधो  को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है –संसद के पास 
  • सामान्यतः लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पद पर विपक्ष के नेता को नियुक्त किया जाता है 
  • योजना आयोग को समाप्त कर कौनसी संस्था बनाई गई है -नीति आयोग